फिर बदलने जा रहा UP का मौसम: कल से तीन दिन बारिश के आसार, पड़ेगा कोहरा बढ़ेगी ठंड

UP में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. पिछले कुछ दिनों से लोग सर्दी से राहत महसूस कर रहे हैं. तापमान में भी वृद्धि‍ हो रही है. कल यानी तीन फरवरी से मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. तीन फरवरी को पश्चिमी तो चार फरवरी को पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पांच फरवरी को भी उत्‍तर प्रदेश के अलग-अलग स्‍थानों पर बहुत हल्‍की से हल्‍की वर्षा हो सकती है. इस दौरान देर रात और सुबह के समय अलग-अलग स्‍थानों पर छिछला से मध्‍यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्‍सियस से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट और उसके बाद उसी मात्रा में वृद्धि होने की संभावना है. अगले तीन दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान में धीरे-धीरे तीन डिग्री सेल्सियस से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्ध‍ि होने और उसके बाद दो डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्स‍ियस तक की गिरावट होने की संभावना है.

कानपुर में सीएसए के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में असामान्य ढंग से वृद्धि हुई है. एक पश्चिमी विक्षोभ से पहले से ही हल्की बर्फबारी और बारिश बनी हुई है. दूसरा विक्षोभ शुक्रवार को आया. इससे उत्तर-पश्चिमी हवाएं धीमी पड़ गईं या बंद हो गईं.

मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि विक्षोभों के हल्के होने के कारण इसका व्यापक असर देखने में नहीं आ रहा है. फिलहाल दिन का पारा चढ़ेगा. चार फरवरी तक जो विक्षोभ होंगे और पहले आए विक्षोभ क्लियर होंगे तो हवाएं चलेंगी. अब हवाएं तेज चलेंगी और अंधड़ सरीखी होंगी. इसके साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी के भी आसार हो सकते हैं. यूपी के आधे हिस्से में घना कोहरा होगा लेकिन बाकी क्षेत्रों में भी हल्का कोहरा संभव है. आठ फरवरी से 15 फरवरी तक सर्दी का अहसास बढ़ जाएगा.

दो फरवरी को यानी आज मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है. यूपी के अलग-अलग स्‍थानों पर देर रात और सुबह के समय हल्‍का और मध्‍यम कोहरा छाया रह सकता है. छह और सात फरवरी को उत्‍तर प्रदेश में मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश में अलग-अलग स्‍थानों पर देर रात और सुबह के समय हल्‍का से मध्‍यम कोहरा छाया रह सकता है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!