बजट पर राहुल गांधी का तंज- ‘गोली के घाव पर मोदी सरकार लगा रही ‘बैंड एड’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया. इसमें मिडिल क्लास को बड़ी सौगात देते हुए 12 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स जीरो करने जैसा बड़ा ऐलान हुआ. बजट 2025 पर कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बजट पर तंज कसते हुए कहा कि यह गोली के घाव पर बैंड एड लगाने जैसा है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ”गोली के घाव पर बैंड एड। वैश्विक अनिश्चितता के बीच, हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए बड़े बदलाव की आवश्यकता थी। लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है.”

वहीं, कांग्रेस ने केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री द्वारा विकास के चार इंजनों की बात कहे जाने को लेकर केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि इतने इंजन हो गए कि बजट पूरी तरह पटरी से ही उतर गया. सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण में कहा कि कृषि, एमएसएमई (सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु उद्योग), निवेश और निर्यात, विकास के चार शक्तिशाली इंजन हैं.

कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वित्त मंत्री ने चार इंजनों की बात की- कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात। इतने सारे इंजन हैं कि बजट पूरी तरह से पटरी से ही उतर गया है.” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ”डॉ. मनमोहन सिंह जब प्रधानमंत्री थे तब अंतरराष्ट्रीय कंपनियां परमाणु क्षति के लिए नागरिक दायित्व अधिनियम, 2010 चाहती थीं लेकिन अरुण जेटली के नेतृत्व में भाजपा ने इस अधिनियम को नुकसान पहुंचाया था। अब ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) को खुश करने के लिए, वित्त मंत्री ने अधिनियम में संशोधन करने की घोषणा की है.”

बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने किया बहिर्गमन विपक्ष के सदस्यों ने लोकसभा में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट भाषण पढ़े जाने के दौरान कुछ समय के लिए सदन से यह मांग करते हुए बहिर्गमन किया कि कुंभ भगदड़ के बारे में सरकार को बयान देना चाहिए। लोकसभा की बैठक पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने 29 जनवरी को हुई भगदड़ को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी नारेबाजी के बीच ही अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. नारेबाजी करीब पांच मिनट तक चली जिसके बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया. हालांकि कुछ ही समय बाद वे सब सदन में वापस आ गए. इस बीच वित्त मंत्री ने अपना बजट भाषण जारी रखा.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!