फरवरी का महीने अपने साथ बहार भी लेकर आता है. इस महीने से ही बसंत ऋतु शुरू हो जाती है. फूल खिसलने लगते हैं, हर तरफ हरियाली होती है. पेड़-पौधों में नई फूलों से प्रकृति सज जाती है. वहीं व्रत त्योहार भी इस महीने में खूब पड़ते हैं. फरवरी में बसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, माघ पूर्णिमा के साथ ही कई और त्योहार पड़ते हैं. महाकुंभ के स्नान पर्व भी इस महीने में पड़ रहे हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
बसंत पंचमी का त्योहार
बड़े त्योहारों में बसंत पंचमी का त्योहार है. इस मौके पर मां सरस्वती का प्रकटोत्सव मनाने का विधान है. इस त्योहार पर स्कूल और कई अन्य शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा की जाती है. नये बच्चों का स्कूल शुरू करवाया जाता है. बसंत पंचमी पर लगने वाले अबूझ मुहूर्त में कई शुभ कार्य किए जाते हैं. विवाह के लिए इस तिथि का विशेष महत्व है. बसंत पंचमी पर नए प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्था भी शुरू किए जाते हैं. भूमि पूजन, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे कई शुभ कार्य किए जाते हैं. ध्यान दें इस साल वसंत पंचमी पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान पर्व है.
एक और बड़ा पर्व महाशिवरात्रि
फाल्गुन मास में पड़ने वाले कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर शिवजी और पार्वती जी को समर्पित त्योहार महाशिवरात्रि मनाई जाती है. कहा जाता है कि इस तिथि पर ब्रह्मा जी और विष्णु जी के सामने भगवान शिव अग्रि स्तंभ के रूप में रात को प्रकट हुए. इस दौरान आकाशवाणी में कहा गया कि जो भी भक्त इस तिथि पर रात के समय जागकरमेरे लिंग रूप की पूजा करेगा उसको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी. माना जाता है कि इस तिथि को रात के समय शिव जी और माता पार्वती भ्रमण के लिए निकलते हैं और महाशिवरात्रि व्रत करने वाले साधक पर कृपा करते हैं. ध्यान दे कि इस साल महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान पर्व है. इसी के साथ कुंभ मेला समाप्त हो जाएगी.
फरवरी व्रत त्योहार 2025 की पूरी लिस्ट
1 फरवरी 2025 को विनायक चतुर्थी व्रत
2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी
4 फरवरी 2025 को नर्मदा जयंती
8 फरवरी 2025 को जया एकादशी व्रत
9 फरवरी 2025 को प्रदोष व्रत
12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा व्रत, कुंभ संक्रांति, गुरु रविदास जयंती
13 फरवरी 2025 को फाल्गुन माह शुरू
16 फरवरी 2025 को द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
20 फरवरी 2025 को शबरी जयंती
21 फरवरी 2025 को जानकी जयंती
24 फरवरी 2025 को विजया एकादशी
25 फरवरी 2025 को प्रदोष व्रत
26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि व्रत
27 फरवरी 2025 को फाल्गुन अमावस्या