भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज (31 जनवरी) पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 15 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली. भारतीय टीम की जीत में कन्कशन सब्स्टीट्यूट हर्षित राणा और रवि बिश्नोई का अहम रोल रहा. दोनों ने तीन-तीन विकेट लिए.
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत धमाकेदार रही. फिल साल्ट और बेन डकेट ने मिलकर पावरप्ले में कुल 60 रन बनाए. पावरप्ले में आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने डकेट को आउट करके भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई. डकेट ने सात चौके और एक सिक्स की मदद से 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. फिर अक्षर पटेल ने दूसरे ओपनर फिल सॉल्ट (23) को बोल्ड कर दिया. कप्तान जोस बटलर (2) को बिश्नोई ने आउट किया, जो भारतीय टीम के लिहाज से बड़ा विकेट था.