Video: आगरा में टोलकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, बोनट पर लेकर 1 किमी दौड़ाई कार

आगरा में एक टोल कर्मी को टोल टैक्स मांगना भारी पड़ गया. पहले कार सवार ने उसपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। फिर कार के बोनट पर टोलकर्मी को एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. वीडियो में दिखा कि कैसे कार चालक टोल के बैरिकेड को तोड़ते हुए टोलकर्मी को बोनट पर लेकर तेजी से निकल गया. इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई है. टोलकर्मी को चोटें आईं हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला आगरा के थाना खंदौली टोल प्लाजा का है. कार चालकों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. गाड़ी में फासटैग न होने पर टोल कर्मियों की कार सवार से बहस हुई. इसके बाद कार सवार तेजी से जाकर कार में बैठ गया. टोल न बरने पर गुस्साए टोल कर्मी ने कार सवार को रोकने की कोशिश की. फिर कार चालक बाहर निकला और टोलकर्मियों से बहस की. इसके बाद भी टोलकर्मी नहीं हटे तो कार चालक ने कार में बैठकर कार चला दी. टोलकर्मी नहीं हटे तो एक टोल कर्मी को बोनट पर लेकर बैरिकेड तोड़ते हुए निकल गया.

कार सवार ने टोल कर्मचारियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया तो जान बचाने के लिए एक टोलकर्मी कार के बोनट पर चढ़ गया था. कार सवार एक किलोमीटर तक उसे लटकाकर ले गए. टोलकर्मी ने कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वह घायल हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी दी जा रही है कि फास्टैग ब्लैक लिस्ट आने पर टोलकर्मियों ने पैसा मांगा था. पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!