कानपुर प्रयागराज हाइवे पर महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे परिवार की कार अज्ञात वाहन की टक्कर से पलट गयी जिससे कार सवार एक वृद्धा की मौत हो गयी और सात घायल हो गए. घटना के चार घण्टे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
राजस्थान के जिला बाड़ा केलवाड़ा निवासी पवन राठौर अपने परिवार और दोस्तो 60 वर्षीय आशा राठौर, शगुन राठौर, कनुप्रिया शर्मा, मधु शर्मा, कार चालक बबलू शर्मा, महेश शर्मा और लक्ष्य राठौर के साथ बीती 25 जनवरी को चित्रकूट गए थे. वहां से 26 को अयोध्या, फिर वहां से 27 को महाकुम्भ में स्नान कर वापस लौट रहे थे. 30 जनवरी को रात होने के चलते वे सभी मां कात्यायनी मंदिर में रुके थे. फिर शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे वहां से निकले. करीब 300 मीटर आगे चलने पर पीछे से आ रहा वाहन उनकी कार को टक्कर मारते हुए निकल गया जिससे कार पलट गई.
हादसे में आशा राठौर की मौत हो गयी। जबकि अन्य सभी घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन कर घायलों को सीएचसी अस्पताल भर्ती कराया लेकिन पुलिस को फोन करने पर कोई भी पुलिसकर्मी नही पहुंचा. फिर करीब चार घण्टे बाद साढ़े नौ बजे पुलिस सीएचसी पहुंची.
थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ है जिससे एक वृद्धा की मौत हो गयी. घायलों का उपचार चल रहा है.