कानपुर के महाराजपुर में तीन दिन पहले लापता किशोरी का शव गुरुवार सुबह ईंट भट्ठे के पास खेत में पड़ा मिला. जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस ने जांच पड़ताल की. आशंका है कि किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है.
महाराजपुर में बीते सोमवार शाम कक्षा आठ की 12 वर्षीय छात्रा बकरी चराने के दौरान लापता हो गई थी. किशोरी के न लौटने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस भी किशोरी की तलाश में जुटी रही. उसके बाद गुरुवार सुबह गांव के बाहर एक ईंट – भट्ठे के पास अरहर के खेत में किशोरी का शव पड़ा मिला.
चेहरे पर गहरी चोट व खरोंच के निशान दिखे. आशंका है कि किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंका गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. वही पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए.
थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि लापता किशोरी का शव मिला है. मामले की जांच की जा रही है.