ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे श्रद्धालु, तभी पीछे से आयी भीड़ और मच गयी भगदड़ … DIG महाकुंभ ने बताया

प्रयागराज के महाकुंभ में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ. रात करीब 2 बजे संगम नोज पर भगदड़ मच गई, इस हादसे में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है. महाकुंभ DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे, तभी कुछ श्रद्धालु अचानक दर्शन करने के लिए आ गए. पीछे से आई भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा कि 29 तारीख का कोई VVIP मूवमेंट नहीं था. आगामी बड़े पर्व या स्नान पर कोई VVIP मूवमेंट नहीं होगा.

महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आज मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान था.बेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग में भीड़ का दबाव बना और भीड़ दूसरी तरफ कूद गई. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से कुल 90 लोगों को अस्पताल भेजा गया था. इसमें 30 लोगों की मौत हो गई. इसमें से 25 की शिनाख्त हो चुकी है. उन्होंने बताया कि घायलों के बारे में पता करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया गया है.

देर रात 2 बजे संगम नोज पर हुआ हादसा

बता दें कि देर रात करीब 2 बजे संगम की ओर दौड़ती एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियों के तेज सायरन की आवाजें कुंभ मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकरों से गूंजते मंत्रों और श्लोकों के बीच गूंज रही थीं. इस हादसे के बाद अखाड़ों ने अमृत स्नान स्थगित कर दिया गया था, लेकिन दोपहर में हालात स्थिर होने पर सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान किया. एजेंसी के मुताबिक शाम 5 बजे तक करीब 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.

कई घायलों के रिश्तेदार पहुंचे

पीटीआई के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे का एक कारण संगम पर श्रद्धालुओं की अचानक भीड़ का बढ़ना था, सभी लोग सुबह 3 बजे पवित्र स्नान करना चाह रहे थे. घायलों को मेला क्षेत्र में बनाए गए केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया. कई घायलों के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे, साथ ही कुछ वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंचे. सुरक्षाकर्मी और बचावकर्मी कई घायलों को स्ट्रेचर पर ले जाते देखे गए. कंबल और बैग समेत लोगों के सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे.

पीएम मोदी ने किया X पर पोस्ट

दोपहर करीब 12 बजे X पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद दे रहा है, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पीएम मोदी ने बाद में कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार के लगातार संपर्क में हूं, मौनी अमावस्या के कारण करोड़ों श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं. कुछ समय के लिए स्नान की प्रक्रिया रोक दी गई थी, लेकिन अब श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. मैं एक बार फिर मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

श्रद्धालु बैरिकेड्स लांघ गए और गंभीर रूप से घायल हो गएः सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये घटना रात 1 से 2 बजे के बीच हुई, जब कुछ श्रद्धालु अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को लांघ गए. लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद उन्होंने कहा कि रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर जहां अखाड़ों के अमृत स्नान की व्यवस्था की गई थी, कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स को लांघ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार सुनिश्चित किया गया.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!