महाकुंभ भगदड़ में 30 की मौत, 60 घायल, हादसे के 16 घंटे बाद मेला प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा

महाकुंभ के संगम नोज पर हुई भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी मेला प्रशासन की ओर से दी गई है. मंगलवार-बुधवार की रात करीब 2 बजे महाकुंभ में भगदड़ मची थी. इसकी चपेट में कई श्रद्धालु आ गए. हादसे के तुरंत बाद कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी. आननफानन में घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया.

बता दें कि भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने अमृत स्नान करने से इनकार कर दिया था. हालांकि बाद में हालात सामान्य होने के बाद अखाड़ों ने तय किया कि वह अमृत स्नान में शामिल होंगे. स्नान के लिए संगम में साधु-संतों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. सभी 13 अखाड़ों ने अमृत स्नान किया.

संगम क्षेत्र में हालात सामान्य हो गए हैं, लेकिन महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वहां मौजूद है. अनुमान है कि सिर्फ आज ही के दिन दोपहर 2 बजे तक करीब 5 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

श्रद्धालुओं ने तोड़ा था बैरिकेड्स – डीआईजी

मेला प्रशासन की तरफ से डीआईजी वैभव कृष्णा ने बताया कि कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स तोड़कर आगे जाना चाहते थे. इस दौरान कुछ श्रद्धालु सो रहे थे जो कुचल दिए गए. डीआईजी ने बताया कि वहां कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं था. घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी की गई है.

CM योगी ने टाला कल का दिल्ली दौरा

महाकुंभ में हादसे के बाद CM योगी ने दिल्ली का दौरा टाल दिया है. दरअसल, सीएम योगी कल चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली आने वाले थे. लेकिन वह अब लखनऊ से हादसे के बाद के घटनाक्रम पर नजर रखेंगे. बताया जा रहा है कि अब सीएम योगी का दिल्ली दौरा परसों हो सकता है.

अब हालात काबू में, इसलिए अमृत स्नान का फैसला लियाः अवधेशानंद गिरि

मौनी अमावस्या पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि हमने सोचा कि हमारी वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी न हो. इसलिए हमने अपना स्नान स्थगित कर दिया था, हालांकि अब हालात नियंत्रण में है, इसलिए हम स्नान करने आए हैं. सभी अखाड़े एक साथ स्नान करने जा रहे हैं. मेरा संदेश है कि भारत को एकजुट होना चाहिए और हमें जातियों के आधार पर नहीं बंटना चाहिए, हम हिंदू हैं, हम सनातनी हैं.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!