बीवी ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर ली थी शौहर की जान, मौत के बाद जेब मे डाल दी सेक्सवर्धक दवा की गोलियां

मेरा पति हर रोज मारपीट करता था। मैं उससे छुटकारा पाना चाहती थी. वह हमेशा बीमार रहता था. उसी से सेक्स वर्धक दवा मंगवाई. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. गुमराह करने के लिए पुलिस को बताया कि दवा के ओवरडोज से मौत हो गई है. लेकिन मुझे क्या पता था कि जांच पकड़ी जाऊंगी. यह कहना है कानपुर में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली शबाना का.

पुलिस ने गुरुवार को आबिद अली की हत्या में पत्नी शबाना, उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर जेल भेजा. घटना में रेहान का दोस्त विकास भी शामिल था. पुलिस की 3 टीमें उसकी तलाश में छापेमारी कर रही हैं.

यह है लाइव स्टोरी

आबिद की शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. शबाना ने घर वालों को बताया कि सेक्स वर्धक के ओवरडोज से उसकी मौत हुई है. शबाना के भाई सलीम को आबिद के गले में चोट देखकर संदेह हुआ. सलीम ने बिठूर थाने में एफआईआर दर्ज कराई. आबिद की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई. पूछताछ में पत्नी पुलिस को गुमराह करती रही. जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब उसने अपना जुर्म कबूल किया. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया.

जेब में रखीं 10 सेक्स वर्धक गोलियां

शबाना ने पुलिस पूछताछ में बताया, शनिवार रात को उसने दरवाजा खुला छोड़ दिया था. जब रेहान और विकास उसके घर में घुसे तब आबिद सो रहा था. उस रात आबिद और शबाना का बेटा सलमान घर पर नहीं था, अपने मामा के यहां गया था. शबाना और रेहान ने आबिद का गला दबाया. जब वो छटपटाने लगा तब विकास ने उसके हाथ और पैर पकड़ लिए थे. तीनों ने मिलकर उसे मार दिया. शबाना ने बताया कि आबिद पहले से कुछ दवाएं ले रहा था. पुलिस को यह हादसा लगे, इसके लिए उसी से सेक्स वर्धक दवाएं मंगाई. आबिद को मारने के बाद उसकी जेब में सेक्स वर्धक दवाओं का रैपर और 10 गोलियां रख दी थी.

शबाना ने रोते हुए कहा था ‘मुझे छुटकारा दिला दो’

पुलिस की पूछताछ में रेहान ने बताया, 1 साल पहले उसकी और शबाना की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता चला गया. वह शबाना से मिलने आया तो उसने रोते हुए कहा था कि पति बहुत ज्यादा मारपीट करता है. उससे किसी भी तरह छुटकारा पाना है. शबाना ने आबिद को रास्ते से हटाने की बात कही तो वो एक मिनट में मान गया था.

रेहान ने बताया कि विकास को पैसों की जरूरत थी. पैसे देते समय उसे बातों-बातों में षड्यंत्र के बारे में भी जानकारी दे दी. उससे यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो मदद करनी होगी. मगर विकास खुद ही घटना में उन दोनों का साथ देने के लिए तैयार हो गया. शनिवार को शबाना और विकास के साथ मिलकर आबिद की हत्या कर दी गई.

Hot this week

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Topics

गोल्ड स्मगलिंग केस में रान्या राव को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत अर्जी

गोल्ड स्मगलिंग केस में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!