ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह-गोचर के नजरिए से फरवरी का महीना बेहद खास है. दरअसल इस महीने में कई बड़े और शुभ ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिससे ग्रहों की युति होगी. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 11 फरवरी को ग्रहों के राजकुमार बुध कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, जहां पहले से शनि देव विराजमान हैं. ऐसे में कुंभ राशि में बुध और शनि की युति होगी. बुध और शनि की इस युति से त्रिएकादशी योग का निर्माण होगा. इस खास योग से राशिचक्र की 4 राशियों को विशेष लाभ मिलेगा. आइए जानते हैं कि बुध-शुक्र की यह युति किन राशियों के लिए वरदान साबित हो सकती है.
मेष राशि : बुध-शनि की युति मेष राशि वालों पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली है. इस युति योग से आमदनी में बढ़ोतरी के साथ-साथ कमाई के नए अवसर प्राप्त होंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सफलता का योग बन रहा है. इसके अलावा, अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो दोगुना लाभ होने की संभावना है.
मिथुन राशि : बुध और शनि की युति मिथुन राशि के जातकों पर भी अच्छा प्रभाव डालेगी. ऐस इसलिए क्योंकि यह युति कुंडली के 9वें भाव में हो रही है. इस दौरान भाग्य साथ देने से अटके हुए कार्य पूरे होंगे. व्यापार में निवेश करना इस समय लाभकारी हो सकता है. इसके अलावा नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन और वेतन वृद्धि का योग बनेगा.
धनु राशि : बुध और शनि की युति धनु राशि जातकों के लिए करियर और व्यापार में वृद्धि का संकेत दे रही है. कामकाजी जीवन में सफलता मिलने के साथ-साथ लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यापार के नजरिए से की गई यात्रा से लाभ हो सकता है. रोजगार की तलाश पूरी होने की संभावना है. पैतृक संपत्ति से जुड़ा विवाद समाप्त हो सकता है. कानूनी मामले में भी फैसला आपके पक्ष में आ सकता है.
कुंभ राशि : बुध और शनि की युति कुंभ राशि पर सकारात्मक प्रभाव डालेगी, क्योंकि यह युति कुंभ राशि में ही बन रही है. इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आपके कार्यों के कारण समाज में मान-प्रतिष्ठा में भी इजाफा होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा, क्योंकि ऑफिस में सहकर्मी आपकी सराहना करेंगे. इसके अलावा आमदनी के नए स्रोत भी विकसित होने वाले हैं.





