UP के फर्रुखाबाद में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या करने वाला 55 साल के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉ जय सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बदमाश की पहचान मोहम्मदाबाद कोतवाली निवासी मनु के रूप में हुई है. एसपी आरती सिंह के अनुसार, पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी पर हत्या और अपहरण जैसे कई मुकदमे दर्ज थे.
कोतवाली मोहम्मदाबाद में अपने ननिहाल आई 8 साल की बच्ची 27 जून को गायब हो गई थी. अगले दिन 28 जून को मैनपुरी के भोगांव में उसका शव मिला था. एसपी आरती सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 से अधिक टीमें लगाई थीं. CCTV से आरोपी मनु की पहचान हुई है. इसमें साइकिल को पैदल लेकर आगे-आगे चल रहा था. बच्ची उसके पीछे-पीछे जा रही थी.
पुलिस को मौके से अपराधी की पिस्टल मिली है, जिससे उसने फायरिंग की.
पोस्टमॉर्टम हाउस पर बिलख उठे थे माता-पिता: बच्ची के पिता ने घटना के समय बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. इनमें दो बेटी और एक बेटा है। मृत बेटी तीसरे नंबर की थी. बच्ची की मां गृहिणी है। परिवार वाले पोस्टमॉर्टम हाउस पर फूट-फूटकर रोने लगे थे. बच्ची की मां बदहवास हो गई.