अलीगढ़ में पुलिस की गाड़ी सड़क किनारे खड़े कैंटर में घुस गई. हादसे में एक दरोगा, तीन सिपाही और गैंगस्टर की मौत हो गई. एक सिपाही गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस टीम गैंगस्टर को पेशी पर फिरोजाबाद से बुलंदशहर जा रही थी. हादसा गुरुवार सुबह थाना लोधा क्षेत्र में हाईवे पर हुआ. मृतकों की पहचान दरोगा रामसजीवन, कॉन्स्टेबल बालवीर, चंद्रपाल, रघुवीर और मुजफ्फरनगर निवासी गैंगस्टर गुलशनवर के रूप में हुई है। हेड कॉन्स्टेबल शेरपाल सिंह घायल हैं, जिनका अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा? सीओ संजीव तोमर ने बताया – फिरोजाबाद पुलिस की वैन चिकावटी मोड़ से होते हुए जा रही थी. सुबह लोधा क्षेत्र में हाईवे पर कैंटर खड़ा था। शुरुआती जांच के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आ गई थी. इसकी वजह से उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. गाड़ी बेकाबू होकर कैंटर में घुस गई.
प्रत्यक्षदर्शियों बोले- टक्कर से धमाके जैसी आवाज आई: प्रत्यक्षदर्शी दुर्गा पाल ने बताया – मैं अपने खेत में चारा काट रहा था, तभी जोरदार धमाके की आवाज सुनी। मैं दौड़कर मौके पर पहुंचा. देखा तो पुलिस की गाड़ी कैंटर में घुस गई थी. तब तक आसपास के लोग इकट्ठा हो गए थे. पुलिस को सूचना दी गई.
राहगीर ने बताया – वैन पीछे से कैंटर में इतनी तेज टकराई कि धमाके जैसी आवाज आई. मैंने बाइक को रोड किनारे खड़ी की. पास जाकर देखा तो पुलिस की गाड़ी खड़े कैंटर में घुस गई थी. वैन में लोग तड़प रहे थे. निकालने की कोशिश की, मगर वैन लॉक थी. आगे का गेट डैमेज हो गया था. इस वजह से गेट खोलने में दिक्कत हुई. इतने में वहां राहगीरों की भीड़ लग गई. पुलिस को फोन कर सूचना दी गई. पुलिस के आने पर सभी को निकाला गया.
एम्बुलेंस कर्मी ने क्या कुछ कहा… एंबुलेंस कर्मी ने बताया – मैं NHI का एंबुलेंस चालक हूं. जैसे ही मुझे सूचना मिली, मैं मौके पर पहुंचा. वहां एक कैंटर में पुलिस की गाड़ी घुसी हुई थी. पुलिस की गाड़ी कैदी को ले जा रही थी. इसमें 4 पुलिसकर्मी और एक कैदी मृत थे. एक घायल था। सभी को लेकर अस्पताल आया. यहां से घायल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.