यूपी के 24 IPS अफसरों का ट्रांसफर, महाकुंभ के DIG वैभव कृष्ण को मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. योगी सरकार ने 24 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है, पहले सोमवार की रात 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर हुआ, जिसमें 7 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) का नाम शामिल है. इस फैसले से प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में नए बदलावों की उम्मीद जताई जा रही है. मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है. जबकि, इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर भेजा गया है.

IG मोहित गुप्ता को मिली नई जिम्मेदारी खास तौर पर वाराणसी क्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता को अब लखनऊ में गृह सचिव नियुक्त किया गया है. इन बदलावों के तहत वाराणसी जोन के आईजी (इंस्पेक्टर जनरल) मोहित गुप्ता को लखनऊ में गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी है. मोहित गुप्ता ने अपने कार्यकाल में वाराणसी इलाके में कई जरुरी काम किए थे और अब उन्हें राज्य के गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में सुरक्षा से जुड़ी नीतियों को मजबूत करने के लिए यह नियुक्ति की गई है.

क्यों हुआ ये प्रशासनिक फेरबदल? अयोध्या के एसएसपी राजकरन अय्यर को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है, जबकि गोरखपुर में तैनात गौरव ग्रोवर को अयोध्या भेजा गया है. इसके अलावा कई जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं. सहारनपुर के डीआईजी अजय साहनी को बरेली रेंज का जिम्मा दिया गया है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण को वाराणसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है. पीएसी लखनऊ में तैनात अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है. कौशांबी के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा की कमान दी गई है.

किसे-कहां की मिली जिम्मेदारी? इसके अलावा गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार को कौशांबी का एसपी बनाया गया है. फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद कमिश्नरेट भेजा गया है. संतकबीरनगर के एसपी सत्यजीत को कानपुर कमिश्नरेट भेजा गया है. गोरखपुर में एसपी रेलवे संदीप कुमार मीना को संतकबीरनगर का एसपी बनाया गया है. एसीओ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्रा को गोरखपुर का एसपी रेलवे बनाया गया है.

इससे पहले योगी सरकार ने सोमवार को देर रात सात जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. बदले गए जिलों में मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, कौशांबी, इटावा, फतेहपुर, संतकबीरनगर और अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. वहीं वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी मोहित गुप्ता का तबादला कर उन्हें प्रदेश का गृह सचिव बनाया गया है.

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को एसएसपी इटावा, गाजियाबाद में तैनात पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार-द्वितीय को पुलिस अधीक्षक कौशांबी, फतेहपुर के एसपी धवल जायसवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. एसपी रेलवे गोरखपुर संदीप कुमार मीना को एसपी संतकबीरनगर और लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया गया है. पीएसी 35वीं वाहिनी लखनऊ में तैनात सेनानायक अनूप कुमार सिंह को एसपी फतेहपुर बनाया गया है.

Hot this week

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

‘जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा…’, कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर...

Topics

सीएम योगी को UPT20 लीग के लिए आमंत्रित किया गया…

लखनऊ – उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी और यूपी...

डीएस चौहान होंगे UPCA के अगले सचिव…!

पूर्व IPS अधिकारी और वर्तमान में UPT20 लीग के...

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा: कार गहरी खाई में गिरी, 6 लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र...

Related Articles

Popular Categories

error: Content is protected !!