क्या है विवाद से विश्वास स्कीम जिसकी बढ़ी है डेडलाइन, टेक्सपेयर को कैसे हो रहा है इससे फायदा

नई दिल्ली. आयकर विभाग ने विवाद से विश्वास योजना 2024 की समय सीमा बढ़ाकर 31 जनवरी 2025 कर दी है. पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर 2024 थी. विवाद से विश्वास योजना,को बजट 2024 में घोषित किया गया था. इस करदाताओं को लंबित विवादों को कम राशि में निपटाने का मौका देती है. करदाता इस योजना का उपयोग करके अपने विवादित मामलों को हल कर सकते हैं, जिसमें जुर्माना और ब्याज की छूट भी शामिल है. इससे उन्हें कम राशि चुकाकर अपने मामलों को बंद करने का अवसर मिलता है. गौरतलब है कि अलग-अलग कानूनी प्लेटफॉर्म पर करीब 2.7 करोड़ टैक्स के विवादित मामले पेंडिंग हैं. इन मामलों से जुड़े टैक्स की मॉनेटरी वैल्यू करीब 35 लाख करोड़ रुपये है.