नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन यूं तो अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं,

लेकिन कहते हैं न कि एक बाप का लगाव बेटी से ज्यादा ही होता है तो वही लगाव अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन में भी दिखाई देता है. साल 1997 में बिग बी ने अपनी लाडली का हाथ हिंदी फिल्मों के शोमैन राज कपूर की बेटी रितु नंदा और राजन नंदा के बेटे निखिल नंदा के हाथों में सौंपा था. बॉलावुड की इस शाही शादी में कई मेहमानों ने हिस्सा लिया था. बेटी की शादी को खास बनाने में अमिताभ ने भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी. इस शादी में एक सिंगर ने परफॉर्म किया था, जिसकी आवाज से बिग बी इतने मोहित हुए कि उन्होंने 500 रुपये का नोट निकालकर सिंगर को थमाया था.